Borecharger: बोर-वेल चार्जर: एक भारतीय पेटेंट तकनीक, जो सूखे बोर वेल रिचार्ज कर भूमिगत जल स्त्रोत बढ़ा रही है ||

बोर चार्जर एक ऐसी तकनीक है जो मौजूदा बोरवेल में बहुत कम निवेश के साथ उसमें पानी की मात्रा को बढाती है। यह एक अनोखी तकनीक है जो भूमि के अन्दर की सबसे ऊपरी सतह पर मौजूद पानी को भूमि की निचली सतह तक पहुंचाती है | आम तौर पर इस प्रक्रिया में कई साल लग जाते हैं | इस एक अद्वितीय पेटेंट प्रक्रिया द्वारा ना केवल भूमिगत जल स्रोतों को पुनर्जीवित किया जा रहा है, बल्कि एक सन्देश भी दिया जा रहा है कि जल है तो कल है | इस पेटेंट टेक्नोलॉजी के पीछे एक उच्च शिक्षित एंटरप्रेन्योर टीम है , जिनका मानना है कि भूमिगत जल स्रोत बहुत तेज़ी से खत्म हो रहा है | इसलिए इसकी एक एक बूंद का उचित इस्तेमाल करने के साथ ही हमें टेक्नोलॉजी के माध्यम से भूमिगत जल स्त्रोतों को बढ़ाना भी होगा|

#Indian_Agriculture_Professionals#Indigram_Labs_Foundation, #Indian_Society_of_Agribusiness_Professionals #Sunil_Khairnar #WaterRecharge #Borewell #Startup #Technology #Rahul_Bakare

https://youtu.be/cx9FN5xxHJA

Published by Sunil Khairnar

I have been working in the agribusiness, commodities and development sector in India for more than 27 years. I have a B. Tech in Agriculture Engineering and a Management Post Graduation from IIM Ahmedabad.