जैविक खेती और देशी उत्पाद बनाकर अच्छा लाभ ले रहे हरियाणा के राजपाल श्योराण की कहानी

|

जैविक खेती और उनसे बने उत्पादों से कैसे लाभ कमाया जा सकता है, ये सिखा रहे हैं हरियाणा के छोटे से गाँव में रहने वाले राजपाल सिंह श्योराण | अपने खेतों में उगी सरसों से तेल और बाजरे से बिस्किट बनाकर बेचने वाले श्योराण साहब जैविक उत्पादों की और भी चीज़ें बनाना चाहते हैं |

Published by Sunil Khairnar

I have been working in the agribusiness, commodities and development sector in India for more than 27 years. I have a B. Tech in Agriculture Engineering and a Management Post Graduation from IIM Ahmedabad.