इस एनीमेशन वीडियो को पूरे भारत में किसानों द्वारा उपयोग के लिए बनाया गया है| यह वीडियो टिड्डियों के नियंत्रण के उपायों पर है। वीडियो के लिए एनीमेशन का काम ISAP की टीम के द्वारा किया गया है। हम कृषि और संबद्ध क्षेत्र के विषयों पर दर्शकों से सुझाव आमंत्रित करते हैं, जिस पर वे ऐसी शैक्षिक सामग्री चाहते हैं। आप हमें अपने सुझाव अथवा फीडबैक Isapforum@isapindia.org पर मेल कर सकते है| टिड्डियों के नियंत्रण के उपाय जैसा की आप जानते ही है टिड्डी किसानो का बाहत भयंकर शत्रु है। एक टिड्डी प्रत्येक दिन अपने वजन के बराबर पौधे खा सकती है| इस कारण टिड्डी का रोकथाम बेहद आवश्यक हो जाता है नहीं तो ये आपका पूरा खेत ही नष्ट कर सकती है I टिड्डियों के हमले से निपटने के तरीके- • टिड्डियों के हमले को रोकने का उपाय सावधानी है. यानी टिड्डियों के अंडों को पनपने से पहले नष्ट किया जाना चाहिएI जब अंडे देने वाली जगहों की पहचान होती है, तो उन क्षेत्रों की खुदाई / जुताई कुछ हद तक मदद कर सकती हैI • शाम के समय यदी टिड्डी दल आपको अपने खेत में दिखाई दे तो, अवाज़ तथा शोर करें, या धुआँ करें| इसके अलावा फसलों को ढांकना, टिड्डियों को खाने वाले पक्षियों को पालना जैसे प्राकृतिक उपाय भी किया जाता हैं| • यदी आपको दिन के समय अपने खेत में टिड्डी दल दिखाई देता है तो तुरंत इसकी जानकारी अपने नज़दीकी टिड्डी नियंत्रण विभाग को दे ; कृपया नियंत्रण विभाग को फ़ोन लगा के बताएं: टिड्डी के पड़ाव डालने की तारीख, उसका पड़ाव स्थान, उसका अकार (बड़ा/छोटा), उसका रंग (गुलाबी/पीला/भूरा) ताकि आपके खेत में टिड्डी का नियंत्रण जल्द से जल्द और असरदार हो सके|
Published by Sunil Khairnar
I have been working in the agribusiness, commodities and development sector in India for more than 27 years. I have a B. Tech in Agriculture Engineering and a Management Post Graduation from IIM Ahmedabad.
View all posts by Sunil Khairnar →You might also like
Yatırım yapmadan kazan: EGT slot bedava oyna seçeneğini keşfet
October 20, 2025
Glimpse of Agricultural technologies for commercial scale production
February 15, 2021