इस एनीमेशन वीडियो को पूरे भारत में किसानों द्वारा उपयोग के लिए बनाया गया है| यह वीडियो टमाटर की तुड़ाई एवं बाद की सावधानियों पर है। वीडियो के लिए एनीमेशन का काम ISAP की टीम के द्वारा किया गया है। हम कृषि और संबद्ध क्षेत्र के विषयों पर दर्शकों से सुझाव आमंत्रित करते हैं, जिस पर वे ऐसी शैक्षिक सामग्री चाहते हैं। आप हमें अपने सुझाव अथवा फीडबैक Isapforum@isapindia.org पर मेल कर सकते है| आप इस वीडियो के माध्यम से जानेगे कि तुड़ाई के समय और तुड़ाई के बाद किस प्रकार की सावधानियां रख कर आप अपने टमाटर के बाजार में उचित दाम ले सकते है|
youtube.com/watch?v=QKGzTIzN4aQ&embeds_referring_euri=https%3A%2F%2Fsunildagakhairnar.org%2F