खुले पशु बाज़ारों/हाटों को भी ऑनलाइन ले जाने वाले स्टार्टअप पशुबाज़ार पोर्टल की कहानी |

पशु हाट या पशु बाज़ार भी अब ऑनलाइन हो गया है यानि बस एक फ़ोन के माध्यम से बेचने वाला ग्रामीण अपने पशु के लिए अच्छे से अच्छा ख़रीददार और एक ख़रीददार अपने लिए एक अच्छा, स्वस्थ पशु ऑनलाइन खरीद सकता है | पशुबाज़ार.कॉम कुछ ऐसे ही ऑनलाइन पोर्टल में से एक है जिसने पारंपरिक पशु बाज़ार को ऑनलाइन लाकर खुले में लगने वाले पशु बाज़ारों में होने वाली समस्याओं को काफी हद तक खत्म कर दिया है |

https://www.youtube.com/watch?v=noQA53AZGpw
← Back to Home