HOW FPOS/ COOP SOCIETIES CAN ACCESS THE MUMBAI MARKET FOR THEIR AGRI PRODUCES USING NAFED FACILITIES AND SYSTEM AT VASHI

फीफा द्वारा “फीफा-एफपीओ / कॉप सोसाइटी उद्यमिता अभियान” का अगला एपिसोड आयोजित किया गया | विषय रहा “एफपीओ / कॉप सोसाइटी कैसे NAFED की सुविधाओं और प्रणालियों का उपयोग करके वाशी में अपने कृषि उत्पादन के लिए मुंबई के बाजार तक पहुंच बना सकते हैं ? इस सत्र में वक्ता रहे श्री नरेन्द्र पवार, निदेशक, श्री स्वामी समर्थ शेतकरी प्रोडूसर कंपनी लिo । श्री स्वामी समर्थ शेतकरी प्रोडूसर कंपनी लिo के बारे में : श्री स्वामी समर्थ शेतकरी प्रोडूसर कंपनी लिo को 2010 में फसल प्रबंधन में नवाचार और प्रयोगों की क्षमता रखने वाले किसानों के साथ नवीन खेती की अवधारणा को विकसित करने की दृष्टि से स्थापित किया गया था । ये एफपीसी पुणे और मुंबई शहरों की सीमाओं के पार 24 किसानों के साप्ताहिक बाजार को सफलतापूर्वक चलाकर शहरी ग्राहकों की जरूरतों को सीधे पूरा करने के लिए बहुत ही अनोखी अवधारणा पर काम कर रहा है । जहाँ लगभग 70 गाँवों के 4500 किसान और ~ 1,60,000 शहरी उपभोक्ता 25,000 मीट्रिक टन की गुणवत्ता वाली कृषि उपज का उपभोग करते हैं ।
वक्ता : श्री नरेन्द्र पवार, निदेशक, श्री स्वामी समर्थ शेतकरी प्रोडूसर कंपनी लिo

Published by Sunil Khairnar

I have been working in the agribusiness, commodities and development sector in India for more than 27 years. I have a B. Tech in Agriculture Engineering and a Management Post Graduation from IIM Ahmedabad.