How diversification helped in scaling up of Bhose FPC businesses

“फीफा-एफपी/कॉप सोसाइटी आत्मनिर्भरता अभियान” Episode 10
“भोसे एग्रो FPC की व्यापारिक सफलता में विविधता कैसे मददगार रही ?”
वक्ता: श्री अनवर शेख, प्रबंध निदेशक, भोसे एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिo
श्री अनवर शेख, भोसे एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिo के प्रबंध निदेशक हैं । भोसे एग्रो की स्थापना 2016 में हुई थी । वर्तमान में उनके 1325 सदस्य हैं । वे डेयरी गतिविधियों, अनुबंध खेती, आटा मिलों जैसे कार्यों में शामिल हैं और उनकी अपनी राज्य सरकार से मंजूरी प्राप्त मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएं है । स्थापना के बाद से ही भोसे एग्रो ने किसानों के लिए आय के साधन उत्पन्न किए है ।

Published by Sunil Khairnar

I have been working in the agribusiness, commodities and development sector in India for more than 27 years. I have a B. Tech in Agriculture Engineering and a Management Post Graduation from IIM Ahmedabad.